शुक्रवार सुबह ठीक सात बजे वृष लग्न के शुभ मुहूर्त में केदारनाथ धाम के कपाट विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरी केदारघाटी गूंज उठी.
मंदिर परिसर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. मंत्रोच्चारण, ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण अलौकिक बन गया. हर ओर भक्ति, उल्लास और आस्था की तस्वीरें नजर आईं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी धर्मपत्नी के साथ इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे. उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर सेवा में भागीदारी निभाई. कपाट खुलने के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई.
सीएम धामी ने बताया कि चारधाम यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया से शुरू हो चुकी है और जल्द ही भगवान बद्रीनाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए हरसंभव तैयारी की है.
केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है. दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था भी लागू कर दी गई है ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि श्री केदारनाथ धाम अब अपने संपूर्ण वैभव में भक्तों के स्वागत के लिए तैयार है. कपाटोद्घाटन उनके लिए भी अत्यंत सौभाग्यपूर्ण क्षण रहा.