पुलिस कमिश्नर लुधियाना के दिशा-निर्देश पर, एसीपी नॉर्थ दविंदर कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना सलेम टाबरी के अधीन मोहल्ला पीरु बंदा में नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष सर्च अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल और पुलिस की 4 दर्जन कर्मचारियों ने शक के आधार पर कई घरों की तलाशी ली. एसीपी चौधरी ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने इस मोहल्ले में नशा बेचा, तो पुलिस उसे सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजेगी. कई सालों से इस इलाके में नशा तस्करी हो रही थी, लेकिन पंजाब केसरी की खबर के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की. अब पुलिस की बढ़ी हुई मुस्तैदी के कारण कई नशा तस्कर अपने घरों को छोड़कर भाग गए हैं. एसीपी चौधरी ने कहा कि अगर किसी भी तस्कर को फिर से पकड़ा गया तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी.