पंजाब के मुक्तसर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. देर रात एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 40 कर्मचारी काम कर रहे थे.
घटना का विवरण:
जानकारी के मुताबिक, यह धमाका रात करीब 1:30 बजे हुआ. जैसे ही धमाके की आवाज़ गूंजी, फैक्ट्री में आग की लपटें उठने लगीं और अफरा-तफरी मच गई. मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोग फैक्ट्री से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जबकि कई मजदूर अंदर ही मलबे में फंस गए.
राहत और बचाव कार्य जारी:
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. घायलों को नज़दीकी बठिंडा एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
धमाके की वजह स्पष्ट नहीं:
फिलहाल धमाके की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस का कहना है कि अगर सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आती है तो फैक्ट्री मालिक और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है, और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. हमारी दुआएं घायल और प्रभावित लोगों के साथ हैं.