जालंधर के गदईपुर इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां आज तड़के सुबह करीब 4 बजे दो फैक्ट्रियों में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि इसका धुआं एक किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रहा था.
घटना गदईपुर की है, जो फोकल प्वाइंट से सटा इलाका है. यहां मौजूद दो फैक्ट्रियों में टायर और रबर बनाने का काम होता है. फैक्ट्रियों में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिसने आग को और भी भयानक बना दिया.
स्थानीय लोगों ने सबसे पहले आग की लपटें देखीं और तुरंत इसकी सूचना फैक्ट्री मालिकों और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही जालंधर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं.
फिलहाल तीन घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. राहत की बात यह रही कि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं, और पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जैसे ही आग पर काबू पाया जाएगा, तब ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.