अरशद खान: उत्तरकाशी की बड़कोट नगर पालिका के चेयरमैन विनोद डोभाल को जेल हो गई है. मामला 25 फरवरी रात्रि का बताया जा रहा है. जहां पर बड़कोट पुलिस नवनिर्मित चेयरमैन और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर जान से मारने की धमकी के आरोप लगे हैं.
विनोद डोभाल हालही में हुए नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद बड़कोट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे, जिसमें उन्होंने अपनी जीत दर्ज की थी. विनोद डोभाल के भाई संजय डोभाल इसी बेल्ट की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं.
दरअसल ये पूरा मामला खनन और राजनीतिक मतभेद से जुड़ा हुआ माना जा रहा है. कई लोकल जानकारों के अनुसार प्रवीण रावत जो कि इस मामले में पीड़ित हैं उन्होंने नौगांव में स्थित चेयरमैन विनोद डोभाल के क्रेशर प्लांट में अवैध खनन की शिकायत पुलिस को की थी. थाने में दी गई तहरीर के अनुसार प्रवीण रावत ग्राम कंनसेरू और विनोद रावत ने कहा कि वह देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे. नौगांव से राजगड्डी मोटर मार्ग पर जट्टा पलेठा मोटर मार्ग से 150 मीटर आगे नदी में क्रेशर के लिए खनन करते हुए देखा. उन्होंने 112 पर पुलिस को फोन लगा लिया.
मौके पर पुलिस के पहुंचते ही नदी मे खनन करने वाले फरार हो गए. इसके कुछ देर बाद विनोद डोभाल मौके पर पहुंचे और बहस करने लगे. शिकायतकर्ता बहस छोड़कर निकल पड़े लेकिन तहरीर में पीड़ित का कहना है कि आरोपी नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी ने उनका पीछा किया, इसकी सूचना भी उनके द्वारा पुलिस को दी गई. और पौंटी पुल के पास पीछे से आ रही तहसीलदार की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए आरोपियों ने प्रवीन रावत की कार को टक्कर मार दी.
फिलहाल लोकल थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत विनोद डोभाल और उनके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. बुधवार को पुरोला न्यायायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दोनों ही आरोपियों को दस दिन के लिए जेल भेज दिया.