CM बनते ही Action Mode में उमर अब्दुल्ला

अरशद खान: धरती की जन्नत को दस साल बाद अपना मुख्यमंत्री मिला है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार (India गठबंधन) बनते ही उमर अब्दुल्ला ने कमान संभाली और पहले दिन से ही धड़ाधड़ फैसले लेने शुरू कर दिए.

CM उमर अब्दुल्ला ने अपने पहले फैसले में राज्य की पुलिस को निर्देश दिए कि यदि वह सड़क मार्ग से यात्रा करें तो ‘ग्रीन कॉरिडोर’ ना बनाया जाए साथ ही ट्रेफिक भी ना रोका जाए. उन्होंने अपने मंत्रियों को हिदायत दी कि जनता के अनुकूल आचरण अपनाएं और उनकी सेवा करें.

CM उमर अब्दुल्ला को इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के साथ 4 निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन मिला है. जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 48 नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत कर बहुमत हासिल किया और बीजेपी ने 29 सीटें जीती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *