अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब में धान का सीजन शुरू होते ही मंडियों में अनाज के चट्टे लगने लगे थे. किसानों ने धान खरीद में हो रही लेट लतीफी को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए थे. लेकिन पंजाब सरकार की तेजी और प्रयासों से धान खरीदी की रफ्तार में तेजी आई और अब तक किसानों के खाते में 22,047 करोड़ रुपये जमा किए चा चुके हैं.
आपको बता दें मंडियों में कुल 111 लाख मीट्रिक टन धान पहुंचा जिसमें से 105 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई है. और 6.18 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की गई , जो एक दिन की लिफ्टिंग के मामले में सबसे ज्यादा है. अभी अब तक लगभग 62 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है.
भगवंत मान सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री लाल चंद कटारू के मुताबिक पंजाब की 5086 चावल मिलों में से 4792 ने अलाटमैंट के लिए आवेदन किया था और 4579 मिलों को अलाटमैंट हो गई है.