ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार देर शाम जैसलमेर समेत देश के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सतर्क है और अब तक 70 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर चुका है.
हमले के बाद जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर में ब्लैकआउट कर दिया गया है. इन शहरों की बिजली काट दी गई है ताकि दुश्मन की नजरों से शहर को बचाया जा सके. नागरिकों को पहले से ही इस स्थिति के लिए प्रशिक्षण दिया गया था कि ऐसे समय में किसी भी प्रकार की रोशनी का प्रयोग न करें.
जम्मू-कश्मीर में भी कई धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले सतवारी, जम्मू एयरपोर्ट, सुंजवां, जानिपुर और चौअधी जैसे संवेदनशील इलाकों को निशाना बना रहे थे, लेकिन इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने इन हमलों को विफल कर दिया.
इस बीच जम्मू और पंजाब में जारी गोलीबारी के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे IPL मैच को भी रोकना पड़ा. रात करीब 9:30 बजे पंजाब और दिल्ली के बीच चल रहा मुकाबला अचानक रोक दिया गया. उस समय पंजाब ने एक विकेट पर 122 रन बना लिए थे और 10.1 ओवरों का खेल हो चुका था. स्टेडियम की लाइटें बंद कर दी गईं और दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दर्शकों ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए.