पंजाब में पाकिस्तान से सटी सीमा पर एक बार फिर बीएसएफ ने दुश्मन के मंसूबों को नाकाम किया है. अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन से भरा एक पैकेट बरामद किया है. यह कार्रवाई बीएसएफ की सतर्कता, तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर अंजाम दी गई.
रविवार को सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने पंजाब के तीन सीमावर्ती जिलों — अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर — में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से भेजे गए तीन ड्रोन और 545 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया है.
अमृतसर के राजाताल गांव में बीएसएफ को दोपहर करीब 12 बजे विशेष जानकारी के आधार पर एक टूटा हुआ डीजेआई मविक-3 क्लासिक ड्रोन खेत में गिरा मिला. यह ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसा था. वहीं, तरनतारन जिले के दाओके गांव में भी एक और वैसा ही ड्रोन बरामद किया गया.
फिरोजपुर के डल डल गांव में, बीते सप्ताह पकड़े गए एक तस्कर की निशानदेही पर पंजाब पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने एक खेत से 545 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया.
तीसरा ड्रोन फिरोजपुर के दाओके गांव में एक विशेष सूचना पर बीएसएफ जवानों को मिला. ये सभी ड्रोन डीजेआई मविक-3 क्लासिक मॉडल के थे, जो पाकिस्तानी तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे.
बीएसएफ के अनुसार, सीमा पर लगे तकनीकी अवरोधक उपकरण और निगरानी सिस्टम के चलते ये ड्रोन भारत में प्रवेश करते ही क्रैश हो गए. यह दर्शाता है कि भारत की सीमा सुरक्षा व्यवस्था न केवल सतर्क है, बल्कि तकनीकी रूप से भी सुदृढ़ हो चुकी है.
BSF की ये कार्रवाई न सिर्फ एक बड़ी सुरक्षा सफलता है, बल्कि यह भी साबित करती है कि पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए नशा तस्करी की कोशिशों को हर स्तर पर नाकाम किया जा रहा है.