प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने संदेशों के जरिए देश और दुनिया को सख्त संकेत दे रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के सफल अभियान के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश में बिना अमेरिका का नाम लिए यह साफ कर दिया कि भारत अब झुकने वाला नहीं है.
मंगलवार को गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने चीन को भी स्पष्ट शब्दों में संदेश दिया.
उन्होंने कहा – अब कोई भारत को कमजोर न समझे. यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और चीन के संबंध 2020 के गलवान संघर्ष के बाद से लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं.
विपक्ष लगातार सरकार पर यह आरोप लगाता रहा है कि चीन ने लद्दाख क्षेत्र में करीब 1,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है.
इतना ही नहीं, पैंगोंग झील के पास चीन की ओर से बंकर बनाए जाने की भी खबरें सामने आई हैं.
21 दौर की सैन्य वार्ताओं के बावजूद दोनों देशों के बीच कोई ठोस समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है. और शायद यही वजह है कि भारत ने चीन से आने वाले कई उत्पादों और मोबाइल एप्लिकेशन्स पर प्रतिबंध लगा दिया है.
सरकार का यह रुख दिखाता है कि अब भारत हर मोर्चे पर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है – चाहे वह सामरिक मोर्चा हो या डिजिटल.
प्रधानमंत्री के बयानों से साफ है कि भारत अब किसी भी वैश्विक दबाव में नहीं आएगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की रणनीतिक स्थिति और आत्मविश्वास दोनों ही पहले से कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रहे हैं.