मोहाली ज़िले के डेराबस्सी उपमंडल में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब लालड़ू इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी रवि नारायनगड़िया घायल हो गया. पुलिस की गोली रवि के पैर में लगी है, जिसे इलाज के लिए डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने एक अन्य आरोपी दीपक, निवासी डेराबस्सी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले रवि नारायनगड़िया और उसके साथी ने डेराबस्सी स्थित एक इमिग्रेशन सेंटर में जाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. बदमाशों ने सेंटर संचालक को धमकी भरी पर्ची दी थी और गोल्डी बराड़ के नाम का इस्तेमाल किया था.
पुलिस को जैसे ही संभावित हमले की सूचना मिली, इलाके में नाकेबंदी कर दी गई. दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे और पुलिस द्वारा रोके जाने पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें रवि नारायनगड़िया घायल हो गया.
मौके से एक पिस्टल और स्कूटी भी बरामद की गई है. एसपी (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले साल सितंबर में भी इसी इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की घटना हो चुकी है, जिसमें छह आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. 8 अप्रैल को भी इसी सेंटर पर 50 लाख रुपये की रंगदारी की पर्ची दी गई थी, जो गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ी बताई जा रही है.
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.