अरशद खान: पंजाब सरकार विधानसभा चुनाव 2027 से पहले राज्य में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. नशे की धर-पकड़ और नशा तस्करों पर बुलडोजर एक्शन चलाकर मुख्यमंत्री भगवंत ने नशा तस्करों को साफ संदेश दे दिया है कि अब राज्य में नशे की कोई जगह नहीं है.
पंजाब सरकार ने अपने 12,000 से ज्यादा अधिकारी एक साथ ग्राउंड पर नशे की सफाई के लिए उतारे और लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की. पटियाला, जालंधर, मोहाली, फिरोजपुर सहित पंजाब के कोने-कोने में छापेमारी कर नशे खेप ज़ब्त की गई. https://x.com/AamAadmiParty/status/1896040264546009303?t=iTJlOazVKCEKPIXzWgyrUg&s=19
आम आदमी पार्टी के एक्स हेंडल से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने एक दिन के अभियान में 300 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं नशे की बरामदगी की बात करें तो 8 लाख रुपए की ड्रग मनी, 16,238 नशीली गोलियां, 19 किलो पॉपी हस्की, 8 किलो हेरोइन, 1 किलो ओपियम और 5 पिस्तौल बरामद हुई.