अरशद खान: पंजाब सरकार राज्य में नशा मुक्ति और कर्ज़ में डूबे किसानों की सुसाइड रोकने के लिए राज्य सरकार जल्द ही मेंटल हेल्थ पॉलिसी लेकर आ रही है. इस पॉलिसी के तहत अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं को डिप्रेशन से बचाने जैसे इश्यू पर भी काम होगा. पंजाब सरकार पॉलिसी बनाने के लिए तमाम स्टेक होल्डर्स से बैठकें कर रही है. एक बार पॉलिसी तैयार होने पर मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा. ये जानकारी पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने किया है. बलबीर सिंह ने कहा हमारी कोशिश पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की है.
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने बताया कि पॉलिसी पर काफी बारीकी से काम किया जाएगा. इसमें विभागों के मंत्री, सेक्रेटरी, साथ ही वह अफसर जो नशा मुक्ति के लिए काम कर रहे हैं सभी शामिल रहेंगे. इसमें जितने भी मेंटल हेल्थ इश्यू है. चाहे वह किसानों और युवाओं में सुसाइड हो, उस पर चर्चा कर राय ली जाएगी.