चमोली में आसमानी आफत: बारिश ने मचाया कहर, सड़के अवरुद्ध, मलवे में दबे वाहन

उत्तराखंड के चमोली जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश और ओलावृष्टि के कारण नालों में उफान आ गया, सड़के अवरुद्ध हो गईं और कई वाहन मलवे में दब गए. किसानों के लिए भी यह स्थिति चुनौतीपूर्ण रही, क्योंकि सेब और अन्य फसलों को भी ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है.

थराली क्षेत्र में भारी बारिश का कहर

थराली क्षेत्र में मूसलधार बारिश के बाद सड़कों का संपर्क टूट गया. थराली देवाल मोटर मार्ग पर रामलीला मैदान के पास सिपाही गदेरे से आया मलबा एक आल्टो कार और एक स्कॉर्पियो को दबा लिया. इसके अलावा, कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के पास अवरुद्ध हो गया है. BRO (बीआरओ) की टीम राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में जुटी हुई है. वहीं, थराली देवाल मोटर मार्ग के कल तक ही खुलने की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के कई जिलों के लिए तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी और देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है.

सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने इस दौरान बिजली गिरने से जान-माल की हानि और कच्चे मकानों को नुकसान होने की संभावना जताई है. साथ ही, तेज हवाओं के चलते गिरने वाले पेड़ों और अन्य कच्ची संरचनाओं से खतरा हो सकता है. लोगों को सचेत रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *