चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून द्वारा शनिवार को शिमला बाईपास क्षेत्र में यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नया गांव क्षेत्र में बनाए गए रजिस्ट्रेशन सेंटर, होल्डिंग एरिया और यात्री वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थलों का जायज़ा लिया.
SSP ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बुनियादी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं. इसके साथ ही, मार्गदर्शन हेतु फ्लेक्स और साइन बोर्ड लगाने तथा यातायात दबाव की स्थिति में आवश्यक डायवर्जन प्वाइंट्स को चिन्हित कर साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा में तैनात होने वाले अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने के लिए चिन्हित स्थानों की जानकारी भी ली और इन स्थानों पर बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा.
