अरशद खान: पंजाब सरकार लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है. जिसके तहत जगह-जगह छापेमारी और नशा तस्करों की धर पकड़ जारी है. लेकिन पंजाब में नशा तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि नशा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ही पथराव और गोलियां चला दी गई.
पूरा मामला विधानसभा खडूर साहिब के गांव कल्ला निवासी नशा तस्कर जोबनप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी का है. तस्कर ज्ञानी के खिलाफ थाना श्री गोइंदवाल साहिब में NDPS ACT के तहत केस दर्ज था. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जब थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजोत सिंह गिल शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे अपनी टीम के साथ नशा तस्कर जोबनप्रीत को गिरफ्तार करने पहुंची तो उन पर हमला हो गया.
पंजाब पुलिस की टीम ने नशा तस्कर के घर छापेमारी कर नामजद आरोपी जोबनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन जैसे ही पुलिस की टीम जोबनप्रीत को लेकर चली तो आरोपी के परिवार ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया हालांकि, एक आरोपित द्वारा पुलिस टीम पर गोलियां भी चलाई गईं. ईंट-पत्थर लगने से ASI सुरजीत सिंह घायल हो गए और एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारीक अनुसार पुलिस हिरासत से छुड़वाए आरोपित ज्ञानी को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपित ज्ञानी व उसके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ इरादतन हत्या व असलहा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.