पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में एक बार फिर तनाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच अटारी बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पाकिस्तान के नागरिक बॉर्डर पर फंसे हुए हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत की ओर से वीरवार को अटारी बॉर्डर का गेट खोला गया. भारत ने सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर पाकिस्तानी नागरिकों को लौटने की अनुमति दे दी, लेकिन पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों के लिए बॉर्डर गेट नहीं खोला.
जानकारी के अनुसार, कई पाकिस्तानी नागरिक जम्मू-कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों से वापस जाने के लिए बॉर्डर पर पहुंचे थे. लेकिन पूरे दिन इंतजार के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से गेट नहीं खोला गया, और नागरिक वहीं फंसे रह गए.
ग्राफ़िक/इनफोग्राफ़िक:
अंतिम तिथि: 30 अप्रैल
पाकिस्तानी नागरिक लौटे: 100
भारतीय नागरिक लौटे: 1575
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि अचानक वीज़ा प्रक्रिया रद्द होने की वजह से कई मरीजों को इलाज अधूरा छोड़ना पड़ा और कई परिवारों को मजबूरन अलग होना पड़ा. मंत्रालय का कहना है कि अगर भारत अनुमति देता है, तो वे अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है. ऐसे में आम नागरिकों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है.