मंगलवार को पहलगाम में हुए एक बड़े आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक शामिल है. खबर ये भी है कि मृतकों में भारतीय मूल के दो विदेशी नागरिक भी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ 50 से अधिक राउंड फायरिंग की. इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से सीधे श्रीनगर पहुंच चुके हैं. वे घटनास्थल का दौरा भी करेंगे. हमले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से फोन पर बात की और पूरी स्थिति की जानकारी ली.
जम्मू-कश्मीर के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इस आतंकी हमले से संबंधित जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाल लिया है.
दिल्ली में हमले के बाद हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई, जिसमें सेना और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद अमित शाह ने खुद कश्मीर रवाना होकर हालात का जायजा लेने का निर्णय लिया.