जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, एक की मौत, कई पर्यटक घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आज एक बार फिर आतंक का कहर टूटा है. बायसरन घास के मैदानों के पास हुए आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात से ज्यादा पर्यटक घायल हुए हैं. यह हमला उस वक्त हुआ जब पहलगाम पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ था.

फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया. घायल पर्यटकों में से एक महिला ने पीटीआई को फोन पर बताया कि उसके पति के सिर में गोली लगी है और अन्य कई लोग भी बुरी तरह घायल हुए हैं. महिला ने मदद की गुहार लगाई.

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीमें बायसरन के लिए रवाना हो गईं. यह क्षेत्र एक नॉन-मोटरेबल इलाका है, जिससे राहत कार्यों में भी कठिनाई हो रही है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं:

हमले के बाद राजनीतिक हलकों में भी आक्रोश देखा गया. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. भाजपा नेता रविंदर रैना ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का उदाहरण बताते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. गृह मंत्री ने भी कहा कि वह जल्द श्रीनगर जाएंगे और सुरक्षा एजेंसियों के साथ आपात बैठक करेंगे.

वहीं कांग्रेस नेता विकार रसूल वानी ने इस हमले को न सिर्फ पर्यटकों पर, बल्कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था और पर्यटन पर हमला बताया है. उन्होंने सरकार से व्यापक जांच की मांग की है.

फिलहाल घायलों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *