पंजाब में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर आदेश जारी किए गए। इन अधिकारियों में डीके तिवारी, वरुण रूजम और कमल किशोर यादव शामिल हैं.
1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डीके तिवारी को परिवहन विभाग से हटाकर संसदीय कार्य विभाग में नियुक्त किया गया है. वहीं, 2004 बैच के अधिकारी वरुण रूजम को आबकारी आयुक्त, पंजाब एवं कर आयुक्त के पद से हटाकर अब परिवहन विभाग के प्रशासनिक सचिव के साथ-साथ आबकारी एवं कर विभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा, 2005 बैच के अधिकारी कमल किशोर यादव को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रशासनिक सचिव, निवेश प्रोत्साहन विभाग, और सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग प्रोत्साहन विभाग का प्रशासनिक सचिव भी नियुक्त किया गया है.
सरकार के इस फेरबदल को प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है.