सुमित: जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल में शनिवार को एक हृदय विदारक घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है. चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा अमायरा की स्कूल की चौथी मंजिल से कूदने के कारण मौत हो गई. इस घटना ने एक बड़ा अनसुलझा सवाल खड़ा कर दिया है कि एक हँसती-खेलती, ऑलराउंडर छात्रा ने इतना घातक कदम क्यों उठाया.
पुलिस के शुरुआती जांच और सामने आए सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अमायरा लंच ब्रेक के बाद अपनी क्लास से वॉशरूम जाने के बहाने निकली और सीधे चौथी मंजिल पर पहुँच गई. फुटेज में उसे रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगाते देखा गया है, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है.
अमायरा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में हमेशा अव्वल रहती थी. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और वे इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे कि उनकी बेटी ने ऐसा क्यों किया.
गंभीर आरोप: साक्ष्य मिटाने की कोशिश
इस दुखद घटना ने तब और तूल पकड़ लिया जब परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर सबूत मिटाने का गंभीर आरोप लगाया. शिकायत के अनुसार, जहाँ अमायरा गिरी थी, वहाँ से खून के धब्बों को स्कूल प्रबंधन ने कथित तौर पर पानी से धो दिया. इस कृत्य से स्कूल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने घटना को दुखद बताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को तुरंत जाँच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं. पुलिस अब आत्महत्या के संभावित कारणों, जिसमें किसी टीचर द्वारा डांटे जाने की बात भी सामने आ रही है, और स्कूल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की गहनता से जाँच कर रही है.