उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने शनिवार सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए. इस बार कुल मिलाकर करीब सवा दो लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.
हाईस्कूल परीक्षा परिणाम (कक्षा 10वीं):
इस वर्ष हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 प्रतिशत रहा।
बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 88.20%
बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत: 99.25%
टॉपर्स (कक्षा 10वीं):
प्रथम स्थान: – कमल सिंह चौहान, विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, मंडलसेरा, बागेश्वर – 99.2% (496/500) जतिन जोशी, हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी – 99.2% (496/500)
द्वितीय स्थान: – कनकलता, सरस्वती विद्या मंदिर, नई टिहरी – 99.00% (495/500)
तृतीय स्थान (संयुक्त): – दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी – 98.80% प्रिया, सीएआईसी, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग – 98.80% (494/500) दीपा जोशी, पीपीएसवीएमआईसी, नानकमत्ता, ऊधमसिंह नगर – 98.80% (494/500)
वही अगर हम उत्तराखंड के इंटरमीडिएट बोर्ड का रिजल्ट की बात करें तो इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी अच्छा रहा सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लेकर अपना वी अपने माता-पिता का नाम रोशन किया.
इंटरमीडियट परीक्षा परिणाम (कक्षा 12वीं):
इस बार इंटर का कुल परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा.
बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 88.10%
बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.20%
टॉपर्स (कक्षा 12वीं): –
प्रथम स्थान: – अनुष्का राणा, जीआईसी बडासी, देहरादून – 98.60% (493/500)
द्वितीय स्थान – केशव भट्ट, एसपीआईसी, कारबारी ग्रांट, देहरादून – 97.80% (489/500) कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी – 97.80%
तृतीय स्थान: – आयुष सिंह राणा, एसवीएम इंटर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश – 96.80% (484/500)