देहरादून की लोकप्रिय पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा एक बार फिर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवाओं और युवतियों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर हंगामा और हाथापाई देखी गई.
राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक और युवतियाँ आपस में बहस करते हुए नज़र आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने युवती पर हाथ उठाया, जिसके बाद मामला और भी बिगड़ गया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विवाद बढ़ने पर युवतियों ने बेल्ट से युवकों की पिटाई शुरू कर दी और वहां मौजूद अन्य लोग तमाशा देखते रहे. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी पर्यटक ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी पर्यटन स्थल पर इस तरह की हरकतें ना करें और शांति बनाए रखें.