PPR मार्केट से लौटते वक्त गाड़ी में निकला धुंआ, दरवाज़े बंद होने से मचा हड़कंप

लुधियाना: शहर की मशहूर PPR मार्केट से निकलते समय एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. भजन गायक अशोक सांवरिया के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे उस वक्त कार में मौजूद थे जब उनकी ऑडी कार में अचानक धुंआ उठने लगा, और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई.

सूत्रों के अनुसार, कार का सिस्टम फेल होने के कारण दरवाज़े लॉक हो गए, जिससे परिवार अंदर ही फंसा रह गया. मौके पर मौजूद लोगों की मदद और परिवार की सतर्कता से किसी तरह सभी सदस्य कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे.

जैसे ही परिवार बाहर निकला, कार में भयंकर लपटें उठने लगीं और अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया. तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

यह हादसा सोमवार रात का है जब परिवार ग्रीन मॉडल टाउन लौट रहा था. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, वरना यह घटना एक बड़े हादसे का रूप ले सकती थी.

पुलिस और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि कार में आग लगने का असली कारण क्या था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *