अरशद खान / देहरादून: पंजाब पुलिस ने बीजेपी की नेता सत्कार कौर को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार है. पूर्व विधायक का ड्राइवर भी गिरफ्तार हुआ है. दरअसल इनपर कथित तौर पर ड्रग बेचने का आरोप है. पंजाब पुलिस के IG सुखचैन सिंह गिल के मुताबिक, एक नशे के आदी शख्स ने पुलिस को बताया था कि एक औरत उसे तस्करी के लिए भी मजबूर करती है. पुलिस ने उस शख्स को कस्टमर बनाकर भेजा और खरड़ के पास पूर्व विधायक और ड्राइवर को 100 ग्राम हेरोइन के साथ साथ गिरफ्तार किया. सत्कार कौर 2017 से 2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण से विधायक रही हैं. पूर्व विधायक के घर पर सर्च में 28 ग्राम स्मैक भी रिकवर हुआ है. सर्च में 1.56 लाख कैश भी रिकवर किया गया है.