अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार चल रही है. पंजाब की ये नई नवेली सरकार अपने प्रयास और अपने काम से सब को हैरान कर रही है. इसी का नतीजा है कि पंजाब में 83 हजार करोड़ से भी अधिक का निवेश हो रहा है. और इस निवेश को करने 5 हजार से भी ज्यादा निवेशक सामने आए हैं.
आपको बता दें पंजाब में अंबुजा सीमेंट 1400 करोड़ तो टाटा स्टील 2600 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. पंजाब में यह निवेश होने के बाद कम से कम पांच बड़े शहर लुधियाना, अमृतसर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब, साहिबजादा अजित सिंह नगर का कायाकल्प होगा.
आपको बता दें पंजाब में स्वीटजरलैंड, जापान, जर्मनी, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका जैसे देशों ने भी इंवेस्ट किया है.