सुमित नई/ दिल्ली: आपने भेस बदलकर फर्जीवाड़ा करने के आज तक बहुत मामले सुने होंगे. लेकिन गुजरात के अहमदाबाद का ये मामला आपको हैरान कर देगा. यहां एक व्यक्ति फर्जी जज बनकर पिछले 5 सालों से फर्जी अदालत चला रहा था. इस दौरान उसने लोगों को फर्जी इंसाफ देते हुए करोड़ों की जमीन भी रिश्वत में अपने नाम करवा ली.
आपको बता दें फर्जीवाड़े की यह अदालत अहमदाबाद सिविल कोर्ट के ठीक सामने चल रही थी. इसको चलाने वाला फर्जी जज मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन खुद पेशे से वकील है और इसने करोड़ों की जमीन जिन पर लंबे समय से विवाद चल रहे थे उनके फर्जी आर्डर पास कर दिए.
दरअसल इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इससे जुड़ा केस अहमदाबाद सिटी सेशंस कोर्ट के जज के पास पहुंचा. फिर रजिस्ट्रार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई और पुलिस ने जांच के बाद मॉरिस क्रिश्चन को गिरफ्तार कर लिया.
इस घटना के बाद अहमदाबाद गुजरात के साथ साथ पूरे देश में हड़कंप मंच गया. लोग हैरान हैं कि कैसे एक वकील फर्जी जज बनकर सालों तक लोगों को बेवकूफ बनाता रहा.