पंजाब के नवनिर्वाचित सरपंचों को मुख्यमंत्री भगवंत मान का तोहफा

अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब के लुधियाना में आयोजित नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पहुंचे. इस मौके पर CM भगवंत मान ने घोषणा करी कि गांवों के सरपंच बैठक करके गांवों की जरूरतों के अनुसार सड़कों, स्कूल, सोलर लाइट, लाइब्रेरी आदि का काम करवाने का निर्णय लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि AAP सरकार ने कभी नहीं कहा कि खजाना खाली है, खजाना आपका है और खजाने के मालिक भी आप ही हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि गरीबी का स्तर उठाने के लिए सबसे अच्छा तरीका शिक्षा है. हम आपके बच्चों को पढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका वाले मंगल पर प्लॉट काटने में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक हम लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि वही गांव कामयाब होगा जहां एकता होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *