अरशद खान/ देहरादून डेस्क: दिल्ली सरकार का ये सरकारी स्कूल है बेहद शानदार. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीतीरोज मटियाला विधानसभा के द्वारका सेक्टर-19 में एक शानदार स्कूल का शिलान्यास किया.

आपको बता दें इस स्कूल में 104 कमरे, 6 अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी, लिफ्ट, शानदार एम्पिथियेटर, बास्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी. सीएम आतीशी के मुताबिक ये स्कूल सालभर में बनकर तैयार हो जाएगा.

इस दौरान आम आदमी पार्टी दिल्ली की ओर से इस नए विश्वस्तरीय स्कूल के 3D Model की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं. जिसके बाद जो भी दिल्ली के इस सरकारी स्कूल की तस्वीर देख रहा है केजरीवाल सरकार की शिक्षा व्यवस्था की सरहाना कर रहा है.