Cricketer yusuf pathan: सांसद बनेगा पठान ! ममता बनर्जी की टीम से करेंगे चुनावी बैटिंग

सुमित/ नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में अभी तक की सबसे बड़ी दावेदारी पेश करने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान (crickter yusuf pathan) चुनावी मैदान में उतर गए हैं. जी हां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अपनी पार्टी से टिकट दिया है. यूसुफ पठान (yusuf pathan loksabha election) अपनी चुनावी बैटिंग कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के मुकाबले पर करने जा रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में उतरने के बाद टीएमसी (tmc) ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. जिसमें भारत के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है. ममता बनर्जी के इस राजनीतिक दांव को देखकर हर कोई हैरान है. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज अजीत रंजन चौधरी (adhir ranjan chaudhary congress) को हराने के लिए राजनीतिक चेहरे को ना चुनकर स्टारडम को चुना है. यूसुफ पठान 2011 क्रिकेट विश्वकप में नजर आए थे. उनके द्वारा खेली गई क्रिकेट की पारीयों को कोई भी भारतीय जल्दी से भूल नहीं पाता है.

किससे होगा सीधा मुकाबला

क्रिकेटर यूसुफ पठान का सीधा मुकाबला अधीर रंजन चौधरी से है. आपको बता दें यह जबरदस्त चुनावी लड़ाई बहरामपुर लोकसभा सीट पर होने वाली है. राजनीति में भले ही यूसुफ पठान चौधरी से कमजोर लगें लेकिन स्टारडम और दौलत में यूसुफ अपने विरोधी अधीर रंजन चौधरी से कई गुना ज्यादा है.

भाई इरफान पठान के रुतबे का भी मिलेगा फायदा

यूसुफ पठान के भाई इरफान पठान भी क्रिकेट की दुनिया में जाना माना नाम है, जाहिर चुनावी रण में वह अपनी पूरी ताकत से भाई यूसुफ पठान के साथ खड़े नजर आएंगे. यह उनकी चुनावी जीत में अहम भूमिका निभाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *