यूं तो भारत को ब्लैक मनी मुक्त बनाने की होड़ में सरकार ने नोटबंदी और टैक्स बढ़ना शुरू किया, कभी नोट बदले गये तो कभी टैक्स बढ़ा दिया गया. लेकिन ब्लैक मनी पर रोकथाम नहीं लग रहा है. संदिग्ध जगह ईडी की छापे मारी भी शुरू की गयी. तो वहीं हैरतंगेज करने वाले मामले सामने आये हैं . नोटों के शैय्या जब घर में मिली तो चारों तरफ सन्नाटा छा गया. ऐसा ही एक मामला पटना से सामने आया है जहां ईडी की छापेमारी ने पटना में हड़कंप मचा दिया है. इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों को एक ऐसे बंगले से भारी मात्रा में नकदी मिली है, जिसे गिनने के लिए 4 मशीनें लगानी पड़ीं. सुबह से चल रही इस रेड के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कमरों में लाखों-करोड़ों रुपये के नोट भरे हुए थे.सूत्रों के अनुसार, ये रेड बिहार के पटना में संजीव हंस से जुड़े एक मामले में की गई है, जिसमें मुख्य अभियुक्त चीफ इंजीनियर हैं. इस रेड के दौरान सरकारी टेंडरों को मैनेज करने वाले सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. आपको बता दे कि अभी तक की जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई करोड़ रुपये की नकदी जप्त की गई है, लेकिन नोटों की गिनती अभी भी जारी है और पूरे आकलन में वक्त लगने की संभावना है. यह कार्रवाई ईडी द्वारा भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है.साथ ही साथ बंगले में मिले कैश को लेकर अधिकारियों के बीच भी हड़कंप मच गया है, और जांच से जुड़े अधिकारी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही और खुलासे कर सकते हैं.