यहां रामलीला में वानर बने दो कैदी सीता माता को ढूंढने के बहाने हुए फरार

अरशद खान/ देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में एक अजब-गजब मामला सामने आया है जहां पर रामलीला का मंचन में वानर का अभिनय कर रहे दो कैदी मौका देखकर फरार हो गए. दरअसल दशहरा के पर्व से ठीक पहले समूचे भारतवर्ष में रामलीला मंचन जगह जगह देखने को मिलता है. इस मंचन में भारतीय सभ्यता और देवी देवताओं के प्रति लोगों की अटूट आस्था देखने को मिलती है.

इसी क्रम में हरिद्वार जिला कारगार रोशनाबाद में भी रामलीला का मंचन किया जा रहा था. जहां पर इस रामलीला के जो अभिनय पात्र हैं वह सब कैदी थे. जानकारी के अनुसार जेल में रामलीला का आयोजन किया जा रहा था और साथ ही कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा था. इस दौरान निर्माण कार्य के लिए एक सीढ़ी का उपयोग हो रहा था, जिसे कैदियों ने मौके का फायदा उठाकर जेल की चारदीवारी पार करने के लिए इस्तेमाल किया. शुक्रवार रात जब अधिकांश जेलकर्मी रामलीला के आयोजन में व्यस्त थे, उसी समय इन दोनों कैदियों ने यह अवसर पकड़ा और फरार हो गए.

फरार होने वाले कैदियों में पंकज, निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं. पंकज को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जबकि राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन था. इस घटना से जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और प्रशासन की कार्यप्रणाली की आलोचना हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *