सुमित/ नई दिल्ली: भारत के तमिलनाडु से एक बेहद ही दुखद घटना सामने आई है जहां पर दो ट्रेन आपस में टकर गई और एक बहुत बड़ा रेल हादसा हो गया. तमिलनाडु के तिरुवल्लर जिले में शुक्रवार देर शाम एक भयानक रेल हादसा हुआ गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है. हालांकि, कई लोग इस हादसे में घायल जरूर हुए हैं. जिनका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.घटना की सूचना मिलने के बाद से ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

आपको बता दें बागमती एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. इस हादसे में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे बेपटरी हो गए. हादसे के बाद पार्सल बोगी में आग भी लग गई, जिसमें 19-25 लोगों के घायल होने की खबर है. ये ट्रेन पेरंबूर से चलने के 10 मिनट बाद ही रात 8:50 बजे हादसे का शिकार हो गई. बारिश के कारण घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य प्रभावित जरुर हुआ है और रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत में करीब 16 घंटे का समय लगेगा.