अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कृषि किसानी और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए और किसानों की फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी की मुफ्त जांच करवा रही है. पंजाब सरकार मिट्टी की जांच करवाकर कम लागत में अधिक उत्पादन हासिल करने और खादों को मिट्टी की गुणवत्ता अनुसार उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने मिट्टी के एक लाख से अधिक सैंपल लिए और संबंधित किसानों को मुफ्त टेस्ट रिपोर्टें सौंपी है.
पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां के मुताबिक वित्तीय वर्ष के दौरान कम से कम 2.50 लाख मिट्टी के नमूनों की जांच करने का लक्ष्य रखा है. विभाग ने अब तक 1,16,117 नमूनों के सफलतापूर्वक टेस्ट किए हैं.
भगवंत मान सरकार की ओर से किसानों को फसलों की बुवाई से पहले मिट्टी की जांच करवाने की अपील करते हुए मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि मिट्टी में मौजूद उपजाऊ तत्वों जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाशियम और अन्य सूक्ष्म तत्वों का पता लगाने के लिए मिट्टी की जांच करवाना आवश्यक है. रेगुलर जांच के माध्यम से मिट्टी की सेहत की निगरानी करने, इसमें मौजूद तत्वों की पहचान के अलावा मिट्टी की प्रकार का पता करके बुवाई के लिए सही फसलों का चयन करने आसानी होती है.