अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब को कूड़ा मुक्त करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए पंजाब सरकार 4 करोड़ 8 लाख 12 हजार 850 रुपये खर्च करने जा रही है और कूड़ा मुक्त पंजाब के उद्देश्य के साथ 1 दिसंबर 2024 से इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत पंजाब के खन्ना से 1 साल के लिए की जा रही है.
उद्योग मंत्री और खन्ना के विधायक तरुनप्रीत सिंह सौंद के मुताबिक कूड़ा मुक्त करने के लिए पंजाब का पहला पायलट प्रोजेक्ट खन्ना शहर से शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर के हर वार्ड के हर एक घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके उठाया जाएगा. शहर के किसी भी अन्य पॉइंट पर कूड़ा नहीं फेंका जाएगा. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत खन्ना शहर के सभी आवासीय/व्यापारिक/रेहड़ी-फड़ी वालों को एक यूजर नंबर जारी करके एक ऐप के साथ जोड़ा जाएगा. कूड़ा इकट्ठा करने का बहुत ही कम बिल हर यूजर को मैसेज के माध्यम से मोबाइल पर भेजा जाएगा. इस प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इसे पंजाब भर में लागू किया जाएगा.