सुमित/ नई दिल्ली: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे में लगभग 36 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इस बस में शिवानी नाम की एक 3 साल की मासूम भी अपने माता-पिता के साथ सफर कर रही थी. अफसोस इस हादसे में शिवानी के माता-पिता तो नहीं बचे लेकिन 3 साल की यह मासूम जिंदगी से जंग जीत गई.
जानकारी के मुताबिक, शिवानी पौड़ी गढ़वाल के दिगोलीखाल की रहने वाली है. उनके पिता का मनोज रावत और माता चारू देवी दीपावली मनाने गांव आए हुए थे. शिवानी अपने माता-पिता के साथ बस में सवार होकर रामनगर जा रही थी. तभी रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई.
अब शिवानी की देखभाल की जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार उठाएगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प सरकार ने लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सके.