AUS vs PAK: मेलबर्न में पैट कमिंस ने छुड़ाए पाकिस्तान के छक्के

सुमित/ नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही तीन दिवसीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने अपनी टीम को धुंआधार जीत दिलाई. ये इस सीरीज का पहला ही मुकाबला था जिसको अपने पाले में करके ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

आपको बता दें पाकिस्तान ने 46.4 ओवर में 203 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाकर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का बल्ला तो चमका ही साथ ही मैदान उनकी गेंदबाजी ने खूब जलवे दिखाए.

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 19 रन पर लगा. मैथ्यू शॉर्ट को शाहीन शाह अफरीदी ने 1 रन पर कैच आउट कराया. वहीं दूसरा झटका जैक फ्रेजर मैकगर्क, पाकिस्तान के नसीम शाह का शिकार हो गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस 85 रनों की साझेदारी कर रन अपनी टीम के लिए जुटाए. 17वें ओवर में 44 रन पर स्मिथ को कैच आउट हुए जबकि इंगलिस ने 49 रन बनाए. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 16, आरोन हार्डी ने 10, सीन एबॉट ने 13 रन ही बना पाए. ऑस्ट्रेलिया की जीत में पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 32 रनों की नाबाद पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *