अरशद खान/ देहरादून डेस्क: शैक्षणिक सत्र 2023-24 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों के कल्याण के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप आवेदन जारी किए हैं. इस scholarship प्रोग्राम के तहत शैक्षणिक क्षेत्र, गायन, खेल, डांस या किसी और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन बच्चे 21 नवंबर तक कर सकते हैं. आवेदन के फार्म चंडीगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर किए गए हैं. अभिभावक 21 नवंबर तक कल्याण शाखा सेक्टर-26 में जमा करा सकते हैं.