BIG NEWS: पंजाब में AAP के नए होंगे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा- सूत्र

अरशद खान/ देहरादून डेस्क: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष के पद को छोड़ने की इच्छा जताई थी. इसके साथ ही नगर निगम चुनावों को देखते हुए पार्टी ने नए अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री मान ने पार्टी से अध्यक्ष पद छोड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि पार्टी को फुल टाइम अध्यक्ष मिलना चाहिए और पार्टी की मजबूती के लिए काम करे. अब सूत्रों के अनुसार खबर मिल रही है कि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को पंजाब के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने जा रही है. पार्टी का मानना है कि अमन अरोड़ा हिंदू चेहरा हैं और लोगों में उनकी पहुंच है.

वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं और बड़े पदाधिकारियों का भी उन्हें समर्थन प्राप्त है जिसकी वजह से उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है. उनका किसी कार्यकर्ता के साथ कोई विवाद भी नहीं है और विरोधियों को भी अमन अरोड़ा डटकर जवाब देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *