इस वक्त की सबसे बड़ी खबर—भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने जैसलमेर, जम्मू, पठानकोट समेत कई भारतीय शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले की कोशिश की. लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, खासतौर पर S-400 सिस्टम ने दुश्मन की मिसाइलों को हवा में ही निशाना बनाकर नष्ट कर दिया. साथ ही भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दो जेएफ-17 और एक एफ-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया है.
जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं. यहाँ ब्लैकआउट कर दिया गया है और लगातार सायरन बज रहे हैं. मोबाइल नेटवर्क ठप कर दिए गए हैं. सतवारी मिलिट्री कैंप पर हमले की खबरें आ रही हैं, जबकि कुपवाड़ा, तंगधार, पुंछ और राजौरी में भारी गोलीबारी और मोर्टार हमले जारी हैं.
सीमा पार से ड्रोन हमलों का भी भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने प्रभावी जवाब दिया है.
बीच पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश—जम्मू एयरस्ट्रिप पर रॉकेट हमला—को भी भारतीय सेना ने पूरी तरह विफल कर दिया.
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई भी उतनी ही तीव्र और सटीक रही. लाहौर में स्थित पाकिस्तान के एएडब्ल्यूएसीएस सिस्टम को पूरी तरह तबाह कर दिया गया है. इसके साथ ही फैसलाबाद, सरगोधा, मुल्तान और सियालकोट में पाकिस्तानी डिफेंस सिस्टम को भी भारत ने निशाना बनाया है.