कोमा में जा सकते हैं केजरीवाल, Brain Stroke का भी खतरा- Expert

सुमित/ नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। तिहाड़ जेल की मेडिकल रिपोर्ट खुलासा हुआ है कि जेल में रहकर अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा है। अंदेशा ये भी लगाया जा रहा कि सीएम केजरीवाल को अगर जेल में समुचित देखभाल और सही इलाज नहीं मिला तो उनके स्वास्थ्य को बड़ा नुकसान हो सकता है। केजरीवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट तिहाड़ जेल प्रशासन की भी पोल खोल रही है 1 अप्रैल 2024 को जब केजरीवाल पहली बार जेल गए थे तो उनका वजन 70 किलो था वो जेल रहने के दौरान घटकर 61.5 किलो कैसे हो गया। 

साढ़े 8 किलोग्राम कम हुआ केजरीवाल का वजन

अरविंद केजरीवाल जब पहली बार जेल गए थे तो उनका वजन 70 किलो था लेकिन जेल में रहकर उनके वजन में अनियमित गिरवाट देखी जा रही है। फिलहाल उनका वजन 61.5 किलोग्राम है। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव से पहले 10 मई को जब 21 दिन की जमानत पर बाहर आए थे उस दौरान भी अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर उनके डॉक्टरों ने गंभीर चिंता जाहिर की थी। डॉक्टरों की सलाह थी कि उनका फुल बॉडी चेकअप किया जाए लेकिन समय कम होने की वजह से केजरीवाल अपनी स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाए थे । जेल में अरविंद केजरीवाल के वजन तेजी से क्यों घट रहा है इसका तो अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि शुगर मरीज को सही मात्रा और सही समय पर दवाईयां और इंसुलिन ना मिलने के कारण भी वजन में कभी होती है ।

रात को इमरजेंसी में बजाते रहो घंटी लेकिन तिहाड़ में नहीं होती सुनवाई– संजय सिंह

अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि तिहाड़ जेल में रात के समय कैदियों की सुनवाई नहीं होती है। शाम को तिहाड़ जेल बंद हो जाती है और रात के समय यदि आपका स्वास्थ्य अचानक से बिगड़ जाए और आप मदद के लिए घंटी बजाएंगे तो जल्दी से कोई जिम्मेदार व्यक्ति आपकी मदद करने नहीं आता है । आपको मदद के लिए 15 मिनट, 20 मिनट, आधा घंटा, एक घंटे का भी इंतेजार करना पड़ सकता है। जैसी कंडीशन अरविंद केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में बताई जा रही है यदि उन्हें समय पर मदद नहीं मिलेगी तो उनकी जान भी जा सकती है।

PMLA में जमानत मिलने के बाद भी जेल क्यों है केजरीवाल ?

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एतिहासिक फैसला सुनाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। लेकिन अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में हैं क्योंकि ED केस में जमानत मिलने से पहले ही CBI ने इसी केस से जुड़े एक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर रखा है। अब यदि केजरीवाल को जेल से बाहर आना है तो CBI के मामले में भी कोर्ट से जमानत लेनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *