सुमित राजपूत/ नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वरिष्ठ पत्रकार पोपटलाल को अपनी राजकुमारी मिल ही गई। जी हां Tv Serial फेम पोपटलाल अब उत्तराखंड के दामाद बनने वाले हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा हास्य नाटक में पोपटलाल अक्सर अपनी शादी को लेकर परेशान रहते थे पोपटलाल की शादी में कोई ना कोई अड़चन जरूर आती थी। लेकिन असल जिंदगी में वह लक्ष्मी मेहता उर्फ उत्तराखंड की मधुबाला से शादी करने जा रहे हैं और लक्ष्मी मेहता से उनकी Engagement भी हो चुकी है।
कौन है लक्ष्मी मेहता उर्फ उत्तराखंड की मधुबाला
खटीमा की लक्ष्मी मेहता ने Engeneering की पढ़ाई की है। इनके पिता देश सेवा के लिए सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लक्ष्मी को बचपन से ही Acting, Modeling का शौक था। इसलिए career बनाने की खोज में वह Mombai चली गई। लक्ष्मी ने पहले म्यूजिक एल्बम में काम किया फिर Zee TV के Popular Show भाग्यलक्ष्मी में काम किया। इसके अलावा अलबेला, पूर्णिमा जैसे तमाम Tv Show में लक्ष्मी मेहता ने काम किया है।