सफेद छड़ी जागरूकता दिवस पर दिव्यांगजन रोजगार मेले का आयोजन

अरशद खान/देहरादून: हर वर्ष की भांति इस बा भी 15 अक्तूबर 2024 को दृष्टि-दिव्यांगों के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ सफेद छड़ी जागरूकता दिवस मनाया गया. सफेद छड़ी दृष्टिबाधितों की स्वतंत्रता और आत्मविश्वास का प्रतीक है. इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं एवं अन्य कर्मचारियों की लघु पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की.

तत्पश्चात दृष्टिदिव्यांग बच्चों के लिए एक तकनीकी सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें उन्हें विभिन्न नए सहायक उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी गई एवं एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें उन नए तकनीकी सहायक उपकरणों के विशेषज्ञों ने दृष्टि-दिव्यांगजनों को उनसे संबंधित अन्य जानकारियां दी. सचिव महोदय ने इस कार्यक्रम के दौरान संस्थान को आने वाले समय में तकनीकी उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में विकसित करने के निदेश दिए जहाँ सभी दिव्यांगजन तकनीक के इस्तेमाल में निपुण हो, ताकि उन्हें रोजगार लेने में भी आसानी हो. इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिव्यांगजन रोजगार मेले में विभिन्न दिव्यांगताओं वाले 112 लोगों ने प्रतिभाग किया.

सचिव द्वारा कुल 12 लोगों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं कुल 32 लोगों को नौकरियां मिली. इस अवसर पर निदेशक मनीष वर्मा, प्रधानाचार्य अमित शर्मा एवं शिक्षकगण (आदर्श विद्यालय), भूपेंद्र राणा (प्रभारी, स्थानन अनुभाग) परमील कुमार (सहायक स्थानन अधिकारी), संस्थान के प्राध्यापकगण सहित अन्य कर्मचारीगण एवं अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *