सुमित/ नई दिल्ली: देश को बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा (shardha sinha) के रूप में अपूरणीय छति हुई है. 5 नवंबर मंगलवार की रात करीब 9:20 बजे दिल्ली AIIMS में मशहूर गायिका शारदा सिन्हा ने आखिरी सांस ली. छठ महापर्व में छठ के गीतों का पर्याय पद्म भूषण शारदा सिन्हा ने छठ पूजा के पहले दिन ही दुनिया को अलविदा कह दिया.
जानकारी के मुताबिक उनकी मृत्यु से ठीक पहले उनके बेटे अंशुमन ने बताया था कि उनकी हालत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. शारदा जी 2017 से ब्लड कैंसर से लड़ाई लड़ रही थीं. इस बारे उनका परिवार भी इस बात को जानता था. उन्हें सबको अपना कष्ट बताना पसंद नहीं था. इस मृत्यु के बाद आज एक सदी अंत हो गया है.