अरशद खान/ देहरादून डेस्क: देश में मानसून की दस्तक को लेकर मौसम विभाग भी हैरान है. क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नवंबर आने के बावजूद भी ठंड का कोई खास असर देखने को नहीं मिला है. लेकिन देश के बाकी राज्यों के तापमान में भारी गिरावट देखी गई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 5 दिनों में देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बढ़ रही है.
जम्मू-कश्मीर का तापमान अगले कुछ दिनों में 0॰ से भी नीचे जा सकता है, वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना है, और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों में घनी धुंध छा सकती है.