तास के पत्तों की तरह बिखरी थाईलैंड और म्यांमार में गगनचुंबी इमारतें

शबनम ममगाईं: म्यांमार और थाईलैंड के बैंकॉक में तेज भूकंप के झटकों ने तबाही ला दी है. म्यांमार में दो बड़े भूकंप आए जिनकी तीव्रता क्रमशः 7.5 और 7.0 मापी गई. पहले भूकंप की तीव्रता 7.5 थी, वहीं दूसरे भूकंप की तीव्रता 7.0 दर्ज की गई. म्यांमार में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर पहले 7.7 रही. यह शक्तिशाली भूकंप म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.

भूकंप दोपहर 12:50 बजे के आसपास सागाइंग शहर से 16Km उत्तर-पश्चिम में 10Km की गहराई पर आया.

म्यांमार के अलावा, थाईलैंड के बैंकॉक में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बैंकॉक में लोग घबराकर सड़कों पर निकल आए. कई दफ्तरों और दुकानों को खाली कराया गया. लोगों ने बताया कि स्विमिंग पूल से पानी बाहर निकलने लगा और ऊंची इमारतों के ऊपरी मंजिलों तक भूकंप के असर महसूस हुए. भूकंप इतना शक्तिशाली था कि ऊंची इमारतें हिलने लगीं, और कुछ स्थानों पर पानी भी बाहर बहने लगा.

भूकंप की वायरल हो रहे वीडियो

सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें भूकंप के कारण बिल्डिंग गिरते हुए दिखाई दे रही हैं. लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *