Success Story of Mega Star Ranveer Singh Bhavnani: इस हिरोइन की वजह से शुरू हुई दीपिका से प्रेम कहानी

सुमित राजपूत/नई दिल्ली: बॉलीवुड के डैशिंग, बिंदास और cool buddy रणवीर सिंह (Ranveer singh) को कौन नहीं जानता है. जिस तरह से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और आज वह एक मेगास्टार (Mega star) हैं. रणवीर बॉलीवुड (bollywood) में सबसे हटकर और सबसे जबरदस्त काम करने वालों में से एक है. फिर चाहे सोशल मीडिया (social media) पर उनका न्यूड फोटोशूट वायरल (nude photoshoot viral) हो, या फिर हॉलीवुड एडल्ट स्टार (Hollywood adult star) के साथ कमर्शियल एड फिल्म (commercial ad film) का सेंसेशन (sensation) हो. रणवीर (Ranveer) को हमेशा लाइमलाइट (LimeLight) में रहना पसंद है और इस बात को वह बखूबी जानते भी हैं. लेकिन जितनी लग्जरियस (luxurious) और ड्रीम लाइफ (dream life) रणवीर सिंह जी रहे हैं इसके पीछे उतना ही बड़ा स्ट्रगल (struggle) उन्होंने किया भी है. तो चलिए एक आम आदमी (common man) से कैसे मेगास्टार बने रणवीर सिंह हम अपने इस आर्टिकल (artical) में आपको पूरी कहानी बताते हैं.

रणवीर सिंह भवनानी ने 6 जुलाई 1985 को मुंबई, महाराष्ट्र (Mumbai Maharashtra) के एक सिंधी परिवार (Sindhi family) में जन्म लिया. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बचपन से ही हिंदी फिल्मों का हीरो (Bollywood star) बना था. लेकिन इसके लिए पहले उन्हें पढ़ाई भी करनी थी और हाई स्कूल कंप्लीट करने के बाद वह विदेश चले गए. ब्लूमिंगटन की इंडियाना यूनिवर्सिटी (Indiana University Bloomington u.s) से उन्होंने अपनी बैचलर आफ आर्ट्स (bachelor of arts) की डिग्री (degree) ली और जब वतन वापसी की तो मन में बस एक ही सपना था हिंदी फिल्मों में अभिनेता बनने का..

उन्होंने करियर (carrier) के शुरुआती दौर में बहुत स्ट्रगल (struggle) किया जो कि जल्दी से मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) में देखने को नहीं मिलता है. रणवीर सिंह ने साढ़े तीन साल अंधेरे में तीर चलाए. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या बनना चाहते हैं और क्या कर रहे हैं. उन्होंने कॉपीराइटर (copyrighter) के रूप में विज्ञापन एजेंसी (ad agency) में काम किया. उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर (assistant director) के रूप में भी काम किया. लेकिन बाद में जब सब कुछ निराशाजनक चल रहा था. तो अपना पोर्टफोलियो ( portfolio) डायरेक्टर्स (directors) को भेजना शुरू कर दिया. उन्हें फिल्मों में ब्रेक (break) नहीं मिल रहा था तो उन्होंने तरह-तरह के रास्ते ब्रेक पाने के लिए सोचने शुरू कर दिए.

साढ़े तीन साल दर-दर भटकने के बाद उन्हें बैंड बाजा बारात (band Baaja baaraat) में आखिर लीड रोल (lead roll) मिल ही गया और यहां से शुरुआत हुई रणवीर सिंह भवनानी की मेगा स्टार रणवीर सिंह (megastar Ranveer Singh) बनाने की.. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (box office) पर जबरदस्त हिट हुई और यहां से फिर कभी रणवीर सिंह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर (blockbuster) देने के साथ-साथ रणवीर सिंह ने अपने आप को बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के बीच में अव्वल पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया.

2013 में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ ‘गोलियों की रास-लीला’ “राम-लीला” फिल्म की कहानी जितनी शानदार है. उतनी ही शानदार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की प्रेम कहानी भी साबित हुई. इस फिल्म में पहले करीना कपूर (Kareena Kapoor) दीपिका (Deepika) की जगह नजर आने वाली थी. लेकिन शूटिंग (shooting) शुरू होने से कुछ समय पहले करीना ने फिल्म करने से मना कर दिया. यह चॉइस (choice) भी रणवीर सिंह की ही थी और यहां से शुरू होती है रणवीर-दीपिका की प्रेम कहानी (Ranveer Deepika love story). इस फिल्म के बाद से ही दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और बात शादी तक जा पहुंची. इसलिए कुछ लोग कहते हैं कि रणवीर-दीपिका को मिलने के पीछे करीना कपूर का हाथ है.

उन्होंने बाजीराव मस्तानी, पद्मावत (padmaavat), सिंबा (Simba), गली ब्वॉय (gullyboy), जैसी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और किरदार से करोड़ों देशवासियों का दिल जीत गया आज रणवीर सिंह बॉलीवुड के अनबीटेबल हीरो बन चुके हैं. और उनके बचपन का सपना भी यहां आकर पूरा हो जाता है.

 

सोशल मीडिया सेंशन

रणवीर सिंह बिंदास और बोल्ड (bold) हैं इसलिए वह सोशल मीडिया (social media) पर अपनी हरकतों की वजह से अक्सर चर्चाओं में देखे जाते हैं. उनका न्यूड फोटोशूट सोशल मीडिया (nude photoshoot Ranveer Singh) पर बहुत ज्यादा वायरल (viral) हुआ और उन्हें काफी ट्रोल (troll) भी किया गया. लेकिन रणवीर सिंह के वर्कोहॉलिक (workaholic) होने का यह एक प्रूफ (proof) भी है कि उन्होंने वो काम कर दिखाया जो बॉलीवुड (Bollywood) के किसी भी मेल कलाकार ने आज तक नहीं किया है.

वहीं सोशल मीडिया पर एक बार फिर वह जमकर ट्रोलर्स का निशाना बने हैं. जब उन्होंने हॉलीवुड एडल्ट स्टार जॉनी सिंस (Jonny since) के साथ एक कमर्शियल ऐड किया. खैर उनकी अतरंगी कलाकारी का यह सिलसिला तो जारी है लेकिन आपको इस आर्टिकल की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं और खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *