AIR INDIA के विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम हुआ फेल, 141 पैसेंजर लेकर 3 घंटे आसमान में चक्कर काटे; फिर हुई सफल लैंडिंग

सुमित/ नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर AXB 613 में 141 पैसेंजर और क्रू मेंबर सवार थे। खराबी का पता चलते ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। जानकारी के मुताबिक पायलट विमान में मौजूद ईंधन कम करने के लिए आसमान में चक्कर काट रहा था।

5 बजकर 45 मिनट पर विमान ने त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। ये विमान शारजाह के लिए उड़ा था। टेक ऑफ के बाद विमान के पहियों को मोड़कर अंदर ले जाने वाले हाइड्रॉलिक फेल होने की जानकारी मिली। इसके बाद पायलट ने तुरंत इसकी सूचना दे दी। वहीं सूचना मिलने के बाद यह फैसला लिया गया कि जब तक विमान में पूरी तरह से ईंधन कम नहीं हो रहा है, सिर्फ लैंडिंग के लिए जितना ईंधन चाहिए उतना ईंधन शेष नहीं रह जाता है, तब तक विमान को हवा में ही रखना होगा। इसलिए विमान लगातार आसमान में ही चक्कर काटता रहा। वहीं ईंधन कम होने के बाद विमान को लैंड कराया गया।

एयरपोर्ट के आस-पास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि पूरे तिरुचिरापल्ली में 50 एंबुलेंस हैं, जिनमें से 20 एंबुलेंस को एयरपोर्ट पर बुला लिया गया था और इनमें से भी 10 को एयरपोर्ट के अंदर भेज दिया गया था। इसके अलावा सबसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में सारी तैयारियां करवा दी गई थीं। इसके अलावा दो निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया था। हालांकि काफी देर तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा। बाद में ईंधन कम होने के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई, जिसके बाद विमान में सवार 141 यात्रियों की सांस में सांस आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *