सुमित/ नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून और टाटा के चेयरमैन रतन टाटा का आज निधन हो गया. रतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराया गया था. बुधवार की शाम को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई थी. पिछले सोमवार को रतन टाटा की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही खुद रतन टाटा इस खबर का खंडन किया था. उन्होंने जनता और मीडिया से गलत जानकारी से बचने का अनुरोध किया था.
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. उन्होंने अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. 1981 में उन्हें टाटा इंडस्ट्रीज का चेयरमैन बनाया गया. 1991 में JRD TATA के रिटायरमेंट के बाद रतन टाटा ने टाटा संस के चेयरमैन का पद संभाला.