एक साथ 7 Flights में बम की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, सिंगापुर वायु सेना ने सुरक्षा के लिए भेजे दो Fighter Jet

सुमित/ नई दिल्ली: भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है ऐसे में यात्रियों की आवाजाही और एयर ट्रैफिक भी काफी बढ़ जाता है. लेकिन जब विमानों में बम होने की सूचना या धमकी मिलती है तो यह सभी के लिए परेशानी का सबब बनती है. एक ऐसी ही धमकी ने भारत में हड़कंप मचा दिया है. जिसमें एक के बाद एक 7 विमानों में बम होने की धमकी सोशल मीडिया साइट्स X के माध्यम से दी गई.

आपको बता दें 7 Flights में मंगलवार को बम होने की सूचना मिली थी. इन Flights में Air India का दिल्ली से शिकागो जाने वाला विमान भी शामिल था. वहीं, Indigo की एक Flight को धमकी मिलने के बाद जयपुर में इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा. Air India Express की मदुरै से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी से सिंगापुर वायु सेना ने अपने दो लड़ाकू विमानों को सुरक्षा के लिए भेजा. जो कि Air India Express फ्लाइट को सुरक्षित चांगी एयरपोर्ट पर ले गए.

एक के बाद एक दिनभर साथ प्लेन में बम होने की धमकी मिलने पर सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आई और आतंकवादी ड्रिल एयरपोर्ट्स के काउंटर पर किए गए. हालांकि बाद में ये धमकियां झूठी निकलीं. लेकिन ऐसी धमकियों के मध्य नजर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *